नए वर्ष में बदल गई ये चीजें, ईएमआई से लेकर दवाइयां, सफर सभी महंगा, जानिए कौन-कौन सी चीजें डालेंगी आपके बजट पर असर

नई दिल्ली। देश में आज से यानी कि 1अप्रैल से नया वित्त वर्ष लागू हो गया हैं। इसके साथ ही कई नियमों में बदलाव हो चुका हैं। जिसका असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला हैं। गरीब से लेकर अमीर तबका तक इससे प्रभावित होगा। घर की ईएमआई से लेकर दवाइयां, सफर सभी महंगा हो गया है।

कमर्शियल रसोई गैस हुई महंगी

एक अप्रैल से 19 किलो के वाणिज्यिक रसोई गैस की कीमत में 250 रुपए का इजाफा किया गया है। आज से इसकी कीमत 2253 रुपए प्रति सिलेंडर होगी।

आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक

आज देश में सभी के लिए आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक जरूरी कर दिया गया है। यदि आपने 31 मार्च तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपको 500 रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।

प्रोविडेंट फंड पर टैक्स

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के मुताबिक के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन कर्मचारियों ने पीएफ में 2.5 अधिक का योगदान दिया, उन्हें ब्याज पर इनकम टैक्स देना होगा। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह सीमा 5 लाख रुपए रखी गई है।

कोरोना संबंधी नियमों में मिलेंगी छूट

1 अप्रैल से केंद्र सरकार के द्वारा पिछले दो से लागू कोरोना संबंधी नियमों में छूट मिलेंगी। केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक अब मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम से लोगों को छूट मिल जायेंगी।

Exit mobile version