
रायपुर। छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल यानी 13 दिसंबर की दोपहर दो बजे साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करेंगे. शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर चल रही है. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ अरुण साव और विजय शर्मा उप मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे. मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्रियों के नामों के अलावा अभी तक मंत्रियों की लिस्ट सामने नहीं आई है कि किन नवनिर्वाचित विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा. लेकिन, जिन नामों की चर्चा सबसे ज़्यादा हैं, उनमें से रायपुर संभाग से 8 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर पश्चिम से विधायक राजेश मूणत, कुरूद से विधायक अजय चंद्राकर के नाम सबसे ऊपर है. वहीं, बिलासपुर संभाग से अमर अग्रवाल, मुंगेली से विधायक पुन्नूलाल मोहिले, रामगढ़ से विधायक और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी, बिल्हा से विधायक धरमलाल कौशिक के नामों की थी खूब चर्चा हो रही है. इनके अलावा मुख्यमंत्री के गृह सरगुजा संभाग से रेणुका सिंह, गोमती साय और रामविचार नेताम, उसेंडी और नारायणपुर विधायक केदार कश्यप के नामों की भी खूब चर्चा है.