(Vastu) झाड़ू को लेकर अक्सर बुजुर्ग कुछ बात बताते है, जैसे कि झाड़ू को उल्टा नहीं रखना, पैर से नहीं लगाना, नहीं तो लक्ष्मी नाराज हो जाती है.
वास्तुशास्त्र में भी झाड़ू का बहुत महत्व माना गया है और इसे लगाने और रखने के कुछ नियम भी बनाए गए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.
पौराणिक ग्रंथों में कहा गया है कि अंधेरा होने के बाद घर में झाड़ू लगाना अशुभ होता है.
(Vastu)इसके अलावा जब परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर जाए तो तुरंत झाड़ू लगाना भी अशुभ होता है. उनके जाने के बाद 1 या 2 घंटे बाद ही सफाई करें.
झाड़ू पर पैर नहीं रखना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से लक्ष्मी मां रुष्ट हो जाती हैं.
(Vastu)माना जाता है कि झाड़ू का आदर करने पर महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं
कभी भी घर में उल्टा झाड़ू नहीं रखना चाहिए. कहते हैं इससे घर में कलह बढ़ती है.
झाड़ू को कभी भी घर से बाहर या फिर छत पर नहीं रखना चाहिए.
कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में चोरी होने का भय उत्पन्न होता है.
Dhamtari Breaking: नक्सलियों की बौखलाहट, पुलिस मुखबिरी के शक में युवक को उठाकर ले गए माओवादी, फिर….
झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से यह घर या बाहर के किसी भी सदस्य को दिखाई नहीं दे.
घर में यदि कोई छोटा बच्चा अचानक झाड़ू लगाने लगे तो कहते हैं कि इससे घर में अनचाहे मेहमान आने के योग बनते हैं.
सपने में अगर कोई नई झाड़ू लेकर खड़ा दिखे तो यह सौभाग्य का प्रतीक होता है.