Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
छत्तीसगढ़जिले

डभरा के 7 साल के हार्दिक ने किया कमाल, 5 किलोमीटर दौड़  में अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए हासिल किया प्रथम स्थान 

चूड़ामणि उपाध्याय@सक्ती। जिले के 7 वर्षीय बालक ने नेशनल चैंपियनशिप में कमाल कर दिया है। बाल धावक हार्दिक शर्मा ने 5 किलोमीटर के रेंज में अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। हार्दिक के पालकों ने कहा है कि वह एथलीट में देश का भविष्य है और देश के लिए ओलंपिक खेलने की इच्छा रखता है। डभरा के 7 वर्षीय हार्दिक शर्मा ने दिल्ली में आयोजित प्रतियोगिता में 5 किलोमीटर के दौड़ प्रतियोगिता को अपने नाम किया है। 

गौरतलब है कि कम उम्र में नेशनल चैंपियनशिप जितना एक बड़ी उपलब्धि है,जबकि इस प्रतियोगिता में 7 से 9 वर्ष के धावक भागीदार थे,पर हार्दिक ने अपने से बड़ी उम्र के बच्चों को हराते हुए 5 किलोमीटर के सेगमेंट को 25 मिनट 10 सेकंड में पूरा करते हुए एक नया कीर्तिमान बनाया है। हार्दिक के लिए यह प्रतियोगिता जितना एक संयोग मात्र नहीं है, इसके पीछे उसकी खुद की मेहनत एवम कोच के रूप में उसके पिता यीशु शर्मा और उसकी माता पूजा शर्मा का भी मेहनत शामिल है। उसकी यह तैयारी जब उसकी उम्र मात्र दो वर्ष की थी तभी से शुरू हो गई थी, उसके पिता यीशु शर्मा उसे हर रोज सुबह उठकर 7 से 8 किलोमीटर दौड़ एवं अन्य फिजिकल एक्टिविटी कराते  हैं,साथ ही प्रदर्शन में पार्टिसिपेट  करे इसके लिए उसे बड़े बच्चों के साथ प्रैक्टिस कराते हैं, जिससे हार्दिक आज अपने हमउम्र बच्चों से आगे है। हार्दिक शर्मा ने स्थानीय स्तर पर कई छोटे बड़े प्रतियोगिताओं में शामिल होकर विजेता रह चुका है,माता पूजा शर्मा द्वारा भी हार्दिक के लिए विशेष डाइट प्लान तैयार किया गया है,ताकि उसे फास्ट फूड, बाहरी खानों, आयली और मीठे खाने से परहेज करके हेल्दी खाना दिया जा सके, इसके लिए पूरा परिवार सुबह से रात तक जिम्मेदारी निभाता है। हार्दिक शर्मा के पालकों का कहना है,कि उनका बच्चा खेल के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाएं तथा देश के लिए ओलंपिक या अन्य खेलों में पार्टिसिपेट करते हुए देश का नाम रोशन करे।

Related Articles

Back to top button