बिज़नेस (Business)

ये हैं भारत के 5 सबसे महंगे शेयर…सिर्फ 1 स्‍टॉक खरीदने में जेब हो जाएगी ढीली,

कुछ इतने महंगे शेयर हैं, जिसे ज्‍यादातर रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स खरीद नहीं पाते. भारत में कई ऐसी कंपनियां हैं, जिसके एक शेयर का प्राइस लाखों रुपये तक है.आज हम 5 ऐसी भारतीय कंपनियों के बारे में बता रहे हैं, जिसके एक शेयर की कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे. महंगे शेयरों की लिस्‍ट में टायर बनाने वाली कंपनी टॉप पर है, जिसके एक शेयर का प्राइस 1 लाख रुपये से ज्‍यादा है.

  1. MRF Stock: टायर कंपनी MRF का स्टॉक भारत में सबसे महंगा है. फिलहाल MRF के एक शेयर की कीमत 1,31,830 रुपये है. पिछले एक महीने में यह शेयर 11.93% डाउन हुआ है. पिछले 6 महीने में इसने 21.12% का रिटर्न दिया है. एक साल में टायर बनाने वाली कंपनी के शेयर ने 57.42% का रिटर्न दिया है. MRF टायर बनाने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक है.
  2. Honeywell Automation India Stock: भारतीय शेयर बाजार में दूसरा सबसे महंगा शेयर Honeywell Automation India है. मौजूदा समय में इसके एक स्‍टॉक की कीमत 37,199 रुपये है. पिछले 6 महीने में इस स्‍टॉक में 7.47% या 3000 रुपये प्रति शेयर की गिरावट हुई है. वहीं पांच साल में इसने 70.04% का रिटर्न दिया है.
  3. Page Industries Share: भारतीय शेयर बाजार में Page Industries का स्टॉक तीसरा सबसे महंगा शेयर है. मौजूदा समय में इसके एक शेयर की वैल्‍यू 34,090 रुपये है. पिछले 6 महीने में यह 13.72% या 5,421 रुपये गिरा है. पिछले पांच साल में Page Industries के शेयर ने 43.86% का रिटर्न दिया है.
  4. 3m इंडिया शेयर: महंगे शेयरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर 3एम इंडिया है. इस कंपनी के शेयर अभी 30,245.85 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. इसके 52वीक का हाई लेवल 39,876.10 रुपये प्रति शेयर है. पिछले एक साल में 3m india के शेयर ने शानदार 33 फीसदी का रिटर्न दिया है.
  5. Shree Cement Share: महंगे शेयरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर सीमेंट का कारोबार करने वाली श्री सीमेंट के शेयर मौजूदा समय में 25,217 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं. Shree Cement ने एक साल के दौरान सिर्फ 0.30% का रिटर्न दिया है. वहीं पांच साल के दौरान श्री सीमेंट के शेयरों में 39.19% का उछाल आया है.

Related Articles

Back to top button