दिल्ली। भारत में मई महीने में इस बार सामान्य से ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में लू (हीटवेव) के दिन बढ़ सकते हैं।
आमतौर पर जितने दिन लू चलती है, इस बार उससे 4 दिन ज्यादा हो सकते हैं। राजस्थान के बाड़मेर में अप्रैल में तापमान 46.8 डिग्री तक पहुंच गया, जो पिछले 11 सालों का रिकॉर्ड है। वहीं मध्य प्रदेश और यूपी के कुछ इलाकों में मई में तापमान 48 डिग्री तक जा सकता है।
अप्रैल में देशभर में 72 हीटवेव के दिन दर्ज किए गए। राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और विदर्भ में लू चली। मौसम विभाग के अनुसार, जब तापमान सामान्य से 5 डिग्री या उससे ज्यादा हो जाए, तो उसे हीटवेव कहा जाता है। मैदानों में यह तापमान 40 डिग्री से ज्यादा, पहाड़ियों में 30 डिग्री और तटीय इलाकों में 37 डिग्री से ज्यादा होता है।
अगले 3 दिनों में देश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी आने की संभावना है। 2 से 4 मई के बीच राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, यूपी, तेलंगाना, अरुणाचल, केरल और महाराष्ट्र में बारिश हो सकती है। वहीं कई राज्यों में धूल भरी आंधी और ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है।