देश - विदेश

Kanpur में मचा हड़कंप, शहर में एक साथ मिले 14 नए मरीज, गर्भवती महिलाएं भी संक्रमित,

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में जीका वायरस के एक साथ 14 मरीज मिले हैं. इन मरीजों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है. अब तक शहर में जीका से संक्रमित 25 मरीज हो चुके हैं. उधर, एक साथ इतने केस मिलने पर डीएम ने सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक बुलाई है.

कानपुर (Kanpur) में जीका वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. इससे पहले 1 नवंबर को यहां 6 केस मिले थे. कानपुर के चकेरी क्षेत्र में ये मामले सामने आए थे. इन 6 मरीजों में से चार महिलाएं जीका का शिकार हुई हैं. 

Gariyaband: अवैध जुआ सट्टा के खिलाफ फिंगेश्वर पुलिस की एक और कार्यवाही, जुआ खेलते हुए7 लोगों को किया जब्त

अस्पताल में अलग वार्ड बनाया गया

जीका के तेजी से बढ़ते मामलों को तेजी हुए प्रशासन भी एक्शन में आ गया है. (Kanpur) मरीजों का इलाज काशीराम अस्पताल में कराया जा रहा है. यहां जीका के लिए अलग वार्ड बनाया गया है. इसके अलावा प्रशासन जीका को फैलने से रोकने के लिए तमाम बड़े कदम उठा रहा है.

Nagpur: लापरवाही ने ली मासूम की जान, फूलाते वक्त गुब्बारा गले में फंसा, दम घूटने से मौत

इस साल जीका वायरस का पहला केस केरल में जुलाई में मिला था. यहां तिरुवनंतपुरम की रहने वाली 24 वर्षीय प्रेग्नेंट महिला इससे संक्रमित पाई गई थी. इसके बाद केरल और महाराष्ट्र में जीका के कई केस सामने आए थे. 

Related Articles

Back to top button