गरियाबंद। जिले के जिला अस्पताल में मलेरिया से पीड़ित 40 लोग भर्ती थे, लेकिन उसमें से 20 मरीज अस्पताल से भाग गए..इनमें सबसे अधिक संख्या बच्चों की है…जिनके परिजन ही उन्हें लेकर घर गए. इन मरीजों को हॉस्पिटल रिकॉर्ड में खोजा जा रहा है…और उन्हें ट्रेस कर वापस अस्पताल लाया जा रहा…मामला मैनपुर ब्लॉक का है.
बता दे कि 19 जुलाई को गरियाबंद जिला अस्पताल में मलेरिया से पीड़ित 40 मरीजों को भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज अधूरा में छोड़कर 40 में से 20 मरीज अस्पताल से भाग गए. इनमें 14 मरीजों की उम्र 10 साल के भीतर है. घटना के बाद से अस्पताल प्रबंधन ने मलेरिया नोडल अफसर के साथ मैनपुर प्रसाशन को सूचित कर दिया है.