अस्पताल में मां-बेटी की लाश मिलने से मचा हड़कंप, घटना पर सस्पेंस बरकरार

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. अस्पताल में मां-बेटी के शव मिले हैं, जिसके बाद हड़कंप मच गया. यह घटना अहमदाबाद के मणीनगर इलाके के प्राइवेट अस्पताल की है. पुलिस के अनुसार, बेटी का शव ऑपरेशन थियेटर में था, वहीं मां का शव अलग कमरे से मिला है. पुलिस को शक है कि बेटी और मां दोनों को एनेस्थीसिया का ओवरडोज देकर मारा गया है. पुलिस ने यह भी कहा कि मां के शरीर पर गला घोंटने के निशान हैं. पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.
बेटी की पहचान भारती बेन वाली और मां की पहचान चंपा बेन के रूप में हुई है. मृतका के भाई का कहना है कि आज सुबह मां और बहन दोनों घर से दांत के ट्रीटमेंट के लिए निकली थीं. उसने बताया कि जिस अस्पताल से लाशें मिली हैं, वहां उनका कोई ट्रीटमेंट नहीं चल रहा था. पुलिस ने बताया कि इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.