
रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण कहने पर छत्तीसगढ़ की सियासत तेज हो गई है पूर्व मंत्री चंद्राकर ने कहा है कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी की छत्तीसगढ़ में कहीं भी आलोचना होती है तो एफ आई आर दर्ज हो जाते हैं क्या? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ में मुकदमा दर्ज कराएंगे ।
दरअसल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने गुजरात में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेहरे के ऊपर भाजपा के द्वारा वोट मांगने पर खरगे ने उन्होंने कहा कि ‘मोदी हर चुनाव में दिख जाते हैं, क्या उनके रावण की तरह 100 सिर हैं?’ इस बार छत्तीसगढ़ आ पहुंची है पूर्व में और एक बयान जारी करके कांग्रेस को घेरा हैं उन्होंने मुख्यमंत्री सवाल पूछते हुए कहा छत्तीसगढ़ के किसी भी हिस्से में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सोनिया गांधी के ऊपर टिप्पणी करने पर तुरंत एफ आई आर दर्ज हो जाती है क्या मलिकार्जुन खरगे पर प्रधानमंत्री को रावण कहने पर उनके ऊपर छत्तीसगढ़ में मुकदमा दर्ज करेंगे जिसके बाद सियासत अब छत्तीसगढ़ में तेज हो गई है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अजय चंद्राकर पर पलटवार किया हैं
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भानूप्रतापपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से चर्चा की इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के ट्वीट पर तीखी आलोचना की उन्होंने कहा अजय चंद्राकर पहले ये बताएं भारतीय जनता पार्टी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान कर रहे हैं जिस व्यक्ति ने एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी बनाया इसके साथ ही एक बलात्कारी का प्रधानमंत्री के साथ फोटो लगाया गया है सीधा इसमें प्रधानमंत्री का अपमान हो रहा है । नैतिकता के नाते भारतीय जनता पार्टी को भानुप्रताप से भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम का समर्थन वापस ले लेना चाहिए ।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आप भी तो आरोपी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भानूप्रतापपुर भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मा नेताम के साथ पीएम मोदी के साथ तस्वीर लगाने पर पीएम मोदी का अपमान बताया है जिसको लेकर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भी पलटवार किया उन्होंने कहा आरोपी आप भी तो हैं मुख्यमंत्री जी एक अश्लील सीडी के मामले पर इस मामले पर आपकी गिरफ्तारी भी हुई थी उसके बावजूद भी आपकी फोटो सोनिया गांधी और राहुल गांधी के साथ क्यों छपती है । प्रधानमंत्री की सम्मान कि आप इतनी चिंता कर रहे हैं तो आप के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मलिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी को जो कहा हैं उसके लिए उनके पद से इस्तीफा मांगना करना चाहिए दो तरफा बातें नहीं होनी चाहिए प्रधानमंत्री की सम्मान है तो उसकी रक्षा होना चाहिए ।