सावधान! ट्रेन में बम की खबर से मच गया हड़कंप, रेलवे स्टेशन पर ली गई तलाशी

नई दिल्ली। जम्मू तवी से अहमदाबाद जा रही ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद ट्रेन को फिरोजपुर स्टेशन पर रोका गया और तलाशी ली गई। जानकारी के मुताबिक जम्मू तवी से अहमदाबाद जा रही एक्सप्रेस ट्रेन सुबह ट्रेन फिरोजपुर रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर-बठिंडा सेक्शन पर फरीदकोट रेलवे स्टेशन की ओर रवाना हुई थी। तभी ट्रेन में बम होने का इनपुट मिले। इस खबर पर ट्रेन को कासूबेगू रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया। मौके पर भारी पुलिस बल, रेलवे पुलिस, एंबुलेंस और मेडिकल टीमों को तैनात कर दिया गया। ट्रेन से सभी यात्रियों को नीचे उतार कर ट्रेन की सघन चेकिंग की गई। दो घंटे चेकिंग के बाद ट्रेन में कोई बम नहीं मिला। इसके बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया। जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में बम की सूचना के बाद बठिंडा-फिरोजपुर पैसेंजर ट्रेन को भी बीच में ही रोक दिया गया। इस अफवाह की वजह से यात्रियों को गर्मी में भारी दिक्कतें हुई।