छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग में धर्मांतरण के आरोप को लेकर हुआ बड़ा बवाल, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर पत्थरबाजी, 200 से 250 की संख्या में पुलिस बल तैनात

दुर्ग। जिले में फिर एक बार धर्मांतरण का मामला सामने आया है। धर्मांतरण को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रायपुर नाका स्थित चर्च के पास पहुंचे और वहां जमकर हंगामा हुआ। जानाकारी के मुताबिक शहर में रविवार को क्रिश्चियन समुदाय और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बीच जमकर मारपीट और झूमा झटकी हुई। मामले की सूचना मिलते ही 6-7 थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और बड़ी मुश्किल से माहौल का काबू में किया ।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च के बाहर जय श्रीराम के नारे लगाना शुरू कर दिया। यह देख विशेष समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए। उन्होंने उनके ऊपर पत्थर मारना शुरू किया। इससे बजरंगी काफी उग्र हो गए। वो चर्च में घुस गए इस दौरान दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट और झूमा झटकी हुई। सूचना मिलते ही लगभग 200 से 250 की संख्या में पुलिस बल वहां पहुंच गया। दुर्ग सीएसपी चिराग जैन ने बताया कि बजरंगियों को काफी समझाया और मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर माहौल शांत हुआ। जो भी खतराव किया है उसे पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button