केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बजट में हो सकता है बड़ा ऐलान,डीए में इतनी बढ़ोतरी की उम्मीद

नई दिल्ली। टैक्स छूट से लेकर किसानों और महिलाओं के लिए भी इस बजट में ऐलान किया जा सकता है. इसके साथ ही कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद है.
उम्मीद की जा रही है कि सरकार इस बजट के दौरान ही 4 फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी (4% Dearness Allowance Hike) का ऐलान कर सकती है. अगर ऐसा किया जाता है तो सातवें वेतन आयोग (के तहत महंगाई भत्ता बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया जाएगा. जिसका मतलब है कि केंद्रीय कर्मचारियों की मंथली सैलरी में इजाफा होगा. वहीं लेबर ब्यूरो की तरफ से जारी AICPI इंडेक्स को देखें तो महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो सकता है.
दिसंबर AICPI इंडेक्स का आंकड़ा 0.3 अंक गिरकर 138.8 अंक पर रहा. हालांकि इस गिरावट से कोई खास असर नहीं होने वाला. अगर सरकार 4 फीसदी महंगाई भत्ते (DA Hike) में इजाफा करती है तो कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 50 फीसदी हो जाएगा, जो 1 जनवरी 2024 से दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है चुनाव के मद्देनजर भारत सरकार बजट के साथ ही महंगाई भत्ते में भी इजाफा कर सकती है.
4 फीसदी डीए बढ़ते ही बदल जाएगा नियम
इस बढ़ोतरी के बाद 1 जनवरी 2024 से केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी दिया जाएगा. लेकिन, इसके बाद महंगाई भत्ते को जीरो कर दिया जाएगा. इसके बाद महंगाई भत्ते की गणना 0 से शुरू होगी. 50 फीसदी डीए को कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में जोड़ दिया जाएगा. अगर किसी कर्मचारी के पे-बैंड के हिसाब से न्यूनतम बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो 50 फीसदी का 9000 रुपये उसकी सैलरी में जोड़ दिया जाएगा.