छत्तीसगढ़ में वैकल्पिक उर्वरकों की कोई कमी नहीं : CM साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने कहा है कि राज्य में खरीफ सीजन के लिए उर्वरकों की कोई कमी नहीं है। खासकर डी.ए.पी. की कमी को पूरा करने के लिए सरकार ने एन.पी.के., सुपर फॉस्फेट और नैनो डी.ए.पी. जैसे वैकल्पिक उर्वरकों की अच्छी व्यवस्था की है।
सहकारी समितियों में एक लाख बॉटल नैनो डी.ए.पी. का भंडारण किया जा रहा है, जिससे 25 हजार मीट्रिक टन डी.ए.पी. की जरूरत पूरी होगी। राज्य में अब तक 12.27 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का भंडारण हो चुका है। जुलाई में 2.33 लाख मीट्रिक टन उर्वरक और मिलने की उम्मीद है। यूरिया का भी चरणबद्ध वितरण किया जा रहा है।
डी.ए.पी. की कमी को देखते हुए एन.पी.के. और सुपर फॉस्फेट का भंडारण बढ़ा दिया गया है। किसानों को वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग की जानकारी देने के लिए पोस्टर, पेम्फलेट और प्रशिक्षण अभियान चलाए गए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार का कहना है कि खरीफ 2025 में किसानों को उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ताकि खेती में कोई दिक्कत न आए।