‘प्यार, अनाचार, और फिर शादी से इंकार’…परेशान युवती ने जहर खाकर दी जान…आरोपी प्रेमी गिरफ्तार…आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

बिलासपुर। पहले प्यार के जाल में फंसाया..फिर करता रहा शारीरिक दुष्कर्म और जब बात आई शादी की तो करने से कर दिया इनकार…जी हां बिलासपुर के पांचपेड़ी थाना क्षेत्र पुलिस ने युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी पहले से शादीशुदा था, और युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा कर उसका शोषण कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक पचपेड़ी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को सुलौनी के रहने वाले एक युवक से प्यार हो गया। लेकिन युवक ने छिपाया की वो पहले से शादीशुदा हैं। प्यार में फंसा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक दुष्कर्म करता रहा। जब प्रेमिका ने शादी का दबाव बनाया तो उसने डायरेक्ट शादी से इनकार कर दिया। परेशान और हताश युवती ने अपनी जिंदगी खत्म करने की सोची और 26 जुलाई को जहर खा लिया। और 28 जुलाई को इलाज के दौरान दम तोड़ दी। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की जांच में जुट गई। गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी गोलू उर्फ रामकुमार दिवाकर पर आत्महत्या के लिए उकसाने की बात सामने आई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी गोलू के खिलाफ धारा 306 के तहत अपराध कायम किया.
मामला दर्ज होने के बाद आरोपी गोलू फरार होकर ऊंटी भाग गया था. पुलिस टीम आरोपी की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस की टीम को सूचना मिली कि आरोपी युवक अपने घर आया है, तो उसे घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया और कार्रवाई की जा रही है.