मुंगेली। जिले में तीन युवकों की करंट लगने से मौत हो गई है। जबकि एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
हादसा उस वक्त हुआ, जब लोहे की सीढ़ी 11000 किलोवाट की लाइन से टकरा गयी। घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये। वहीं पुलिस टीम भी तुरंत मौके पर पहुंची, लोगों को समझाने बुझाने का काम जारी है। वहीं घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।