राजनीति
BJP महिला मोर्चा का धरना शुरू, सरोज पांडे से लेकर पूर्व मंत्री तक मौजूद

रायपुर। (BJP) भाजपा महिला मोर्चा का धरना शुरू हो चुका है. प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अनाचार को लेकर बीजेपी महिला मोर्चा धरना कर रही है।
(BJP) मातृशक्ति स्वाभिमान मार्च के आव्हान पर महिला मोर्चा विरोध जता रही है ।
(BJP) धरना स्थल में सरोज पांडे, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, रमशीला साहू मौजूद बड़ी संख्या में महिला मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित है।