वेस्टर्न डिस्टर्बेंस-साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय, छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में होगी बारिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। रायपुर समेत प्रदेश के 10 जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसका कारण वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और साइक्लोनिक सर्कुलेशन को माना जा रहा है।
वहीं, दुर्ग बुधवार को पूरे राज्य में सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 38.6°C दर्ज किया गया। हैरानी की बात यह रही कि रात में सबसे कम तापमान भी दुर्ग में ही दर्ज हुआ, जो 20.4°C रहा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और बंगाल की खाड़ी में सक्रिय साइक्लोनिक सिस्टम के चलते छत्तीसगढ़ में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। लोगों को तेज हवाओं, अंधड़ और बारिश से सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
कहां-कहां बारिश के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, बस्तर संभाग के जिलों में 20 अप्रैल तक मौसम यूं ही बदला रहेगा और हल्की बारिश व तेज हवाएं चल सकती हैं। बुधवार को जिन इलाकों में बारिश रिकॉर्ड की गई, वे इस प्रकार हैं:
- देवभोग: 60 मिमी
- कुटरू: 50 मिमी
- ओरछा, नारायणपुर: 30 मिमी
- अमलीपदर, रामानुजगंज, जगदलपुर, अंतागढ़, नानगुर: 20 मिमी
मौसम का गणित समझे एक नजर में
- दुर्ग: दिन में 38.6°C (प्रदेश में सबसे ज्यादा), रात में 20.4°C (प्रदेश में सबसे कम)
- दिन में गर्म हवाओं का असर रहा, लेकिन रात में ठंडी हवाओं से लोगों को राहत मिली।
- रायपुर में बुधवार को अधिकतम तापमान 38.5°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा।
- रात का तापमान 23.6°C रहा।
- आज दिन में मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम को तेज हवाएं और अंधड़ चलने के आसार हैं।
- बिलासपुर: अधिकतम तापमान 38.3°C, सामान्य से 2 डिग्री कम।
- अंबिकापुर: दिन का पारा 35.8°C, रात का 20.9°C।
- मौसम विभाग ने आज बलरामपुर और जशपुर में भी अंधड़ व हल्की बारिश की चेतावनी दी है।