संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर आज जोरदार बहस के आसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर 12 बजे करेंगे शुरुआत

नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के छठे दिन सोमवार को लोकसभा में पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे लंबी चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बहस की शुरुआत करेंगे। इस विशेष बहस में गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी चर्चा में भाग लेने की संभावना है।

विपक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव जैसे नेता सरकार को घेरेंगे। विपक्ष का मुख्य जोर पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर की रणनीति और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के सीजफायर दावे पर जवाब मांगने पर रहेगा।
एनडीए ने सभी सांसदों को संसद के मकर द्वार पर एकत्र होकर शक्ति प्रदर्शन की अपील की है। दूसरी ओर, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने सवाल उठाया कि हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले आतंकी अभी तक पकड़े क्यों नहीं गए। शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी ने खुफिया चूक और चार आतंकियों के फरार होने को लेकर चिंता जताई।
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, “अगर सेना को मौका मिलता तो वह पीओके पर भी कब्जा कर लेती।” मल्लिकार्जुन खड़गे ने इंटेलिजेंस फेलियर पर सरकार को घेरा और ट्रम्प के दावे पर भी सफाई मांगी। सरकार की ओर से जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर के सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।