छत्तीसगढ़जगदलपुर

इस जिले में गरीबों के राशन में लग रही सेंध,  सरकारी चावल की हो रही हेराफेरी!

मनोज जंगम@जगदलपुर। जिले में पीडीएस दुकानों के माध्यम से गरीबों को मिलने वाले सरकारी चावल में हेराफेरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पीडीएस दुकानों तक चावल पंहुचाने की जिम्मेदारी उठाने वाले परिवहन टेकेदारों के हमालों द्वारा सरकारी चावल की चोरी किए जाने की बात सामने आई है।

दरअसल बीते महीने बस्तर कलेक्टर लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के दौरे में पीडीएस दुकानों की व्यवस्था देखने पंहुचे थे इस दौरान राशन दुकान संचालक महिला समिति के सदस्यों ने कलेक्टर से चावल के बोरे में चावल की मात्रा कम होने की शिकायत की थी जिसके बाद बस्तर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए थे 1 महीने बाद जांच समिति की रिपोर्ट आ गई है। 

जानकारी के मुताबिक परिवहन ठेकेदार के हमाल बोरों से परिवहन के बीच चावल निकालकर कम कर रहे थे। जांच में पाया गया कि वेयरहाउस में भी चावल की बोरी की मात्रा सही थी। इसके बाद राशन दुकान में यह मात्रा कई जगहों पर कम पाई गई। 

जांच में पाया गया कि हमाल परिवहन के दौरान बोरे में छेद कर इनसे धीरे-धीरे राशन इकट्ठा किया करते थे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी को कार्रवाई के लिए बस्तर कलेक्टर ने पत्र लिखा  है ।

Related Articles

Back to top button