StateNewsदेश - विदेश

भाजपा-आरएसएस के बीच कोई मतभेद नहीं : राम माधव

दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के वरिष्ठ प्रचारक राम माधव ने शनिवार को कहा कि भाजपा और आरएसएस के बीच किसी भी तरह का मतभेद नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों संगठन अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत हैं। भाजपा राजनीति के क्षेत्र में सक्रिय है, जबकि आरएसएस समाज सेवा और वैचारिक मार्गदर्शन पर केंद्रित है।

राम माधव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण में मोदी ने आरएसएस के 100 वर्षों के योगदान का उल्लेख कर संगठन के प्रति सम्मान जताया है। उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर द्वारा हाल ही में दी गई परमाणु हमले की धमकी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भारत किसी भी तरह की धमकियों से डरने वाला नहीं है। भारत के पास ऐसी चुनौतियों से निपटने की क्षमता और समझ है।

अमेरिका के संदर्भ में पूछे गए सवाल पर राम माधव ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे बड़े सौदेबाज नेता हैं और उनका रवैया हमेशा लेन-देन पर आधारित रहता है। उन्होंने याद दिलाया कि अमेरिका ने पहले भी परवेज मुशर्रफ के साथ अफगानिस्तान युद्ध के लिए गठबंधन किया था और आज भी वही रणनीति अपनाई जा रही है। हालांकि, उन्होंने इस बात को खारिज किया कि भारत-अमेरिका संबंध असफल रहे हैं।

इस बीच, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया द्वारा आरएसएस पर की गई टिप्पणियों को भाजपा ने राजनीति से प्रेरित बताया। भाजपा नेता आर. अशोक ने कहा कि सिद्दरमैया अपनी कुर्सी बचाने के लिए आरएसएस पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरएसएस को दुनिया का सबसे बड़ा एनजीओ बताए जाने पर भी सिद्दरमैया ने आपत्ति जताई थी।

Related Articles

Back to top button