छत्तीसगढ़
बाघ का हमला, दो भैंसों की मौत एक घायल, दहशत में ग्रामीण

कोरिया। वन मंडल के ग्राम पोड़ी में बाघ ने हमला किया है. बाघ के हमले में दो भैंसों की मौत हो गई है, जबकि एक भैंसा घायल हुआ है. इस घटना के बाद गांववाले दहशत में हैं. गुरु घासीदास नेशनल पार्क और कोरिया वन मंडल का घटना के बाद अलर्ट मोड पर है.
जानकारी के मुताबिक, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर से सटे कोरिया वन मंडल के देवगढ़ परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पोड़ी में बाघ ने हमला किया है. ग्रामीणों के मुताबिक, बाघ ने घुनघुट्टा जलाशय के पास तीन भैंसों पर हमला किया है, जिनमें से 2 भैंसों की मौत और एक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल भैंस का इलाज चल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि बाघ एक भैंस को मारकर मांस खा गया है. ग्रामीण और पशु मालिक मनोज और श्रवण के एक-एक भैंस की मौत हुई है.