देश - विदेश

बुजुर्ग ने पहले पत्नी के छुए पैर, और कहा- मुझे माफ़ कर दो’… फिर 19वें फ्लोर से नीचे लगा दी छलांग..

नई दिल्ली। शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग की 19वें फ्लोर से नीचे गिरने की वजह से संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मामला नोएडा सेक्टर 137 के सुपरटेक इको सिटी का है.

सोसायटी में 19वें फ्लोर से कूदकर जान देने से पहले मृतक राजकुमार ने पत्नी के पैर छूकर कहा था, ‘मुझे माफ़ कर दो’ और फिर नीचे छलांग लगा दी. मृतक राजकुमार एक इंश्योरेंस कंपनी में एजेंट का काम करते थे.

राजकुमार इको सिटी सोसाइटी के एक टावर में 19वें फ्लोर पर अपनी पत्नी के साथ फ्लैट नंबर 1802 में रहते थे. घर पर मौजूद पत्नी कुछ समझ पाती उससे पहले ही वो नीचे कूद गए. जानकारी के मुताबिक राजकुमार ने बालकनी में स्टूल के ऊपर चढ़कर नीचे छलांग लगाई थी.

जानकारी के मुताबिक मृतक राजकुमार कुछ बीमारी की वजह से डिप्रेशन के शिकार थे. बुजुर्ग के कूदकर जान देने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. 19वें फ्लोर से गिरने की वजह से डेड बॉडी कई जगह से फट गई थी.

Related Articles

Back to top button