
बीजापुर। जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. डीआरजी व गंगालूर थाना की संयुक्त पार्टी सर्चिंग के लिए मेटापाल की ओर निकली थी. इसी दौरान हत्या व अपहरण में शामिल दो जन मिलिशिया सदस्यों को गिरफ्तार किया गया….पकड़े नक्सलियों की पहचान कमलू पुनेम ( 30) पुसनार व गोपाल पुनेम (35) सावनार के रूप में हुई है। हत्या व अपहरण के मामले के साथ आईईडी प्लांट जैसी घटनाओं में दोनो शामिल थे। गंगालुर थाना में वैधानिक कार्रवाई के बाद दोनों नक्सलियों को न्यायालय में पेश किया गया..