
बिलासपुर। जिले के सरकंडा थाना अंतर्गत चिंगराजपारा भारत चौक में होली की रात नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की टंगिया मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इसके बाद आरोपी मुकेश साहू मौके से फरार हो गया है मामले की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची, जहां भारत चौक में स्थित मकान में श्वेता साहू की लाश खून से लथपथ मिली।
आज पड़ोस के लोगों ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि, देर रात आरोपी मुकेश साहू और उसकी पत्नी श्वेता साहू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था और विवाद इतना बढ़ गया कि, गुस्से में मुकेश ने अपनी पत्नी श्वेता पर पास में रखे टांगिये से हमला कर दिया, हमने में श्वेता की मौके पर ही मौत हो गई सुबह होते ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सरकंडा थाना पुलिस की थी जहां पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है और आरोपी पति की तलाश कर रही है।