राजधानी में सुरंग बनाकर पेट्रोल-डीजल की चोरी, इंडियन ऑयल को शातिरों ने ऐसे लगाया चूना
नई दिल्ली

राजधानी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की अंडरग्राउंड पाइपलाइन में सेंध लगाकर पेट्रोल और डीजल की चोरी हो रही थी. सुरंग के अंदर दम न गुटे इसके लिए चोरों ने ऑक्सीजन की पाइपलाइन का भी इंतजाम कर रखा था.
शातिर चोर पाइपलाइन से 40 मीटर दूर स्थित एक खाली प्लॉट से पाइपलाइन तक 15 फीट नीचे गहराई से 40 मीटर की सुरंग बनाकर वारदात को अंजाम दे रहे थे.
हैरानी वाली बात ये है कि सुरंग के अंदर दम न गुटे इसके लिए चोरों ने ऑक्सीजन की पाइपलाइन का भी इंतजाम कर रखा था. घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब इंडियन ऑयल के अधिकारी बिजवासन स्थित इंडियन ऑयल डिपो से मथुरा से जालंधर तक जाने वाली अंडरग्राउंड पाइपलाइन का निरीक्षण कर रहे थे.
पोचनपुर स्थित अंडरग्राउंड पाइपलाइन से मशीन में ड्रॉपिंग सिग्नल मिला. इसके बाद इंडियन ऑयल के कर्मचारियों ने खुदाई शुरू की. यहां उन्होंने देखा कि पाइपलाइन में छेद करके ऑन ऑफ करने वाले वॉल लगे हुए थे. ये वॉल प्लास्टिक के पाइप से जुड़े थे, जो एक सुरंग के माध्यम से बाहर जा रहे थे.
इसके बाद इंडियन ऑयल के कर्मचारी प्लास्टिक के पाइपलाइन का पीछा करते हुए सुरंग के अंदर गए. यह सुरंग लगभग 40 मीटर दूर स्थित एक खाली प्लॉट पर निकल रही थी. चोरों ने इसी खाली प्लाट में 15 फीट की गहराई पर सुरंग बनाकर सेंध लगाई थी.