छत्तीसगढ़धमतरी

धमतरी के पॉश कॉलोनी में चोरी, घर का ताला तोड़कर जेवर और नगदी ले उड़े चोर, पुलिस जांच में जुटी

संदेश गुप्ता@धमतरी। इधर ठंड शुरू हुई है और उधर चोर गिरोह सक्रिय हो गए है। धमतरी के एक पॉश कॉलोनी अर्जुन रेसीडेंसी में चोरों ने एक सुने मकान में वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार की रात किराना दुकान चलाने वाले व्यापारी अपने परिवार के साथ बाहर गए थे। तब चोरों ने घर का ताला तोड़कर सारा घर खंगाल दिया। घर मे रखे आलमारी से नगदी और जेवर ले उड़े। सुबह घर में काम करने वाली महिला जब आई तब उसने. ताला टूटने की खबर फोन से मकान मालिक को दी। खबर मिलते ही कोतवली थाना और साइबर सेल की टीम मौके पर पहुँची। अब पुलिस की टीम चोरों का सुराग ढूंढने में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button