
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। सावन के महीने में शिव मंदिर के दान पेटी से पैसों की चोरी का मामला सामने आया है…चोरी की वारदात नेशनल हाईवे के किनारे शहर के हृदय स्थल के शिव मंदिर में अंजाम दिया गया है..घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर समिति के लोगों ने थाना में इसकी सूचना दी..
मौके पर पहुंची पुलिस ने मंदिर परिसर में सीसीटीवी की जांच की… मामला बीजापुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है।