थाने के सामने दिनदहाड़े चोरी, रेस्टोरेंट से गौसेवा दान पेटी लेकर फरार अधेड़

जगदलपुर। शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने पुलिस थाने के सामने ही चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। मामला कोतवाली थाने के ठीक सामने स्थित महावीर थाली रेस्टोरेंट का है। यहां गौसेवा के लिए रखी गई दान पेटी को एक अधेड़ उम्र का चोर दिनदहाड़े उठाकर फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि वारदात के दौरान आसपास लोगों की भीड़ थी, फिर भी आरोपी बड़ी ही सहजता से चोरी कर भाग निकला।
रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिख रहा है कि आरोपी पहले काउंटर पर रखी सौंफ खाता है और इधर-उधर देखकर माहौल को भांपता है। इसके बाद मौके का फायदा उठाकर काउंटर पर रखी दान पेटी उठाता है और आराम से भीड़ में गुम हो जाता है। इस दौरान किसी को शक भी नहीं हुआ कि वह चोरी कर रहा है। रेस्टोरेंट संचालक ने तत्काल इसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और फुटेज के आधार पर उसकी तलाश में जुट गई है।
थाने के सामने इस तरह की चोरी की घटना ने पुलिस की चौकसी और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग यह कहते नजर आ रहे हैं कि जब थाना क्षेत्र के सामने चोरी सुरक्षित नहीं है, तो बाकी इलाकों की सुरक्षा पर कैसे भरोसा किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस दावा कर रही है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा और दान पेटी भी बरामद की जाएगी।