रायपुर सदर बाजार में सर्राफा दुकान से चोरी

रायपुर।रायपुर के व्यस्त सदर बाजार इलाके में एक सर्राफा दुकान से चोरी का मामला सामने आया है। भोरावत एंड संस नामक ज्वेलरी शॉप में खरीदारी के बहाने पहुंची एक महिला ग्राहक ने सोने की चेन चुरा ली। यह पूरी घटना 15 जनवरी 2026 की दोपहर की बताई जा रही है। कारोबारी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। चोरी की गई चेन में मोती लगे हुए थे, जिसका कुल वजन 13.550 ग्राम बताया गया है। इसमें 4.320 ग्राम 18 कैरेट सोना शामिल है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर महिला का चेहरा साफ नजर आ रहा है, जिसके आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने में जुटी हुई है।
ग्राहक बनकर दुकान में आई थी महिला
दुकान संचालक प्रिंस जैन ने पुलिस को बताया कि वे ब्रम्हपुरी, विरंची नारायण मंदिर के पास रहते हैं और सदर बाजार में उनकी भोरावत एंड संस नाम से सोने-चांदी की दुकान है। 15 जनवरी को दोपहर करीब 3 से 3:30 बजे के बीच एक महिला दुकान में आई और खुद को ग्राहक बताया। उसने दुकान की सेल्समैन संगीता धाकड से सोने की चेन दिखाने को कहा।
चेन देखने के दौरान महिला ने बातचीत में स्टाफ को उलझाए रखा और इसी बीच मौका पाकर एक सोने की चेन उठा ली। इसके बाद वह बिना कुछ खरीदे दुकान से बाहर निकल गई। कुछ देर बाद जब दुकान स्टाफ को शक हुआ तो सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसमें महिला चोरी करते हुए साफ दिखाई दी।
महिला की तलाश में जुटी पुलिस
कारोबारी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने महिला के खिलाफ चोरी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास के इलाकों के कैमरों की भी जांच कर रही है, ताकि महिला के आने-जाने के रास्ते का पता लगाया जा सके।





