छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा
मंदिर में चोरी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार, CCTV से हुई पहचान

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले में बलौदा थानांतर्गत कंकालीन मंदिर में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीरों के आधार पर उसकी पहचान हुई। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक जांजगीर जिले में बलौदा थानांतर्गत कंकालील मंदिर का ताला तोड़कर चोरी का असफल प्रयास कर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने 26 व 27 नवंबर की रात मंदिर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया था, लेकिन गाड़ियों की आवाज व पुलिस का सायरन सुनकर वह बिना चोरी किए ही फरार हो गया। सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों के आधार पर आरोपी की पहचान राकेश देवार उर्फ राका के रुप में की गई। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। तब उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया।