पोस्ट ऑफिस में आधी रात हुई चोरी का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, 1.50 लाख बरामद

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के पोस्ट ऑफिस में आधी रात को 6 लाख की चोरी हुई थी..इस मामले का पुलिस ने 15 दिनों के भीतर खुलासा किया है…और चोरी के मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है। जो कि यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं…बताया जा रहा है कि. चोरी के दोनों आरोपी पहले भी कई राज्यों में चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की रकम 1 लाख 50 हजार बरामद किया है…और बाकी पैसे जो ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर किए गए हैं..उन्हें पुलिस ने फिलहाल होल्ड करवा दिया है..

जानकारी के मुताबिक आरोपी आसिफ रजा और सूरज यादव उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले है,आसिफ वेल्डर का काम करता है और सूरज कम्बल बेचता है। दोनों लूट और चोरी के आरोप में गुजरात के भरूच जेल में मिले थे। वही से इनकी दोस्ती हुई। धमतरी से पहले महासमुंद के डाक घर मे चोरी की नाकाम कोशिश की थी। असफल होने के बाद दोनों ने गूगल मैप से धमतरी का डाकघर ढूंढा। दिन में रेकी की और रात में वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने डाकघर से उड़ाई रकम को अलग-अलग खातों से ट्रांसफर कर दिया था, जिसमे से 1 लाख 70 हज़ार की रकम होल्ड करा दी गई है , करीब डेढ़ लाख नकद बरामद हुए है, कुछ पैसे ये ऐश अय्याशी में ख़र्च कर चुके है, बाकी रकम की तलाश जारी है।

Exit mobile version