रायपुरक्राईम

Theft at Jewelers Shop: ज्वेलरी शॉप पर 1 करोड़ से अधिक की चोरी, पुखराज, नवरत्न जैसे मंहगे जेवरात पर नौकर ने किया हाथ साफ, डेढ़ महीने पहले नौकरी पर रखा था नौकर को….

रायपुर। (Theft at Jewelers Shop) राजधानी  के नहाटा मार्केट सदर बाजार स्थित नगीना ज्वेलर्स में चोरी का मामला सामने आया है। नौकर ने 1 करोड़ से अधिक की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया है। चोरी हुए ज्वेलरी में पुखराज, नवरत्न समेत कई महंगे जेवर शामिल हैं. डेढ़ महीने पहले राजस्थान निवासी प्रकाश को दुकान संचालक ने नौकरी पर रखा था. (Theft at Jewelers Shop) सूचना पर पुलिस की टीम समेत दुकान संचालक नरेंद्र दुग्गड़ मौके पर पहुंचे। कोतवाली थाना इलाके का मामला है।  

Related Articles

Back to top button