खेल

शुभमन की कप्तानी में युवा टीम ने लहराया तिरंगा, जिम्बाब्वे को सीरीज में 4-1 से हराया

नई दिल्ली। भारतीय टीम और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार (14 जुलाई) को खेला गया. यह मैच हरारे स्पोर्ट्स में हुआ, जिसमें भारतीय टीम ने 42 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ उसी के घर में यह सीरीज 4-1 से जीत ली है.

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 168 रनों का टारगेट दिया. जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.3 ओवर में 125 रन ही बना सकी और मुकाबला गंवा दिया. टीम के लिए डियोन मायर्स ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. जबकि तदीवानाशे मारुमनी और फराज अकरम ने बराबर 27 रन बनाए.

भारतीय टीम की ओर से एकदम सटीक गेंदबाजी हुई. तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कहर बरपाती हुई बॉलिंग की और 22 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उनके अलावा शिवम दुबे को 2 सफलताएं मिलीं. तुषार देशपांडे, अभिषेक शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया.

Related Articles

Back to top button