मध्यप्रदेश

एसिड को पानी समझकर पी लिया युवक….कुछ देर बाद बिगड़ने लगी हालत.. फिर जानिए क्या हुआ

इंदौर

शहर में एक गलती ने युवक की जान ले ली..युवक ने पानी समझकर एसिड पी लिया..जिसके बाद उसे प्रॉब्लम होने लगी..गले से आवाज निकलना बंद हो गया. तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामला इंदौर के सियागंज इलाके के प्रेसिडेंट होटल की है…सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस ने युवक के परिजन को सूचना दे दी है…

लिस के मुताबिक हाथरस निवासी (40) यतीन्द्र अपने मालिक शैलेन्द्र के साथ इंदौर आया था…दोनों सियागंज इलाके के प्रेसिडेंट होटल में ठहरे थे. जब उसने वेटर से पानी मांगा तो उसने इशारे से बताया कि पानी कहां रखा है. लेकिन पानी के साथ एसिड की बोतल भी रखी हुई थी..यतिद्र ने उसे पानी समझकर पी लिया. अचानक कुछ देर बाद युवक के गले में जलन होने लगी. फिर धीरे से उसकी आवाज बंद हो गई…उसने शैलेन्द्र से 500 रुपए लिए और ऑटो से एमवाय अस्पताल पहुंचा. यहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और एसिड पीने की बात कही. युवक ने मालिक को फोन कर पूरी बात बताई. शाम को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मथुरा के रहने वाले शैलेन्द्र कलर पेंट का काम करते हैं. शैलेंद्र व्यापारिक सिलसिले में इंदौर आए थे. हमेशा प्रेसीडेंट होटल में ही रुकते हैं. यतीन्द्र उनके यहां दो साल से काम करता था.

Related Articles

Back to top button