छत्तीसगढ़दुर्ग

केस की पेशी के लिए युवक गया था दुर्ग कोर्ट, वापस लौटते वक्त मोटरसाइकिल सवार ने मारा चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

अनिल गुप्ता@दुर्ग। जिले के कलेक्टर कार्यालय और न्यायालय के समीप पटेल चौक पर एक युवक पर चाकू से हमला हो गया। घायल युवक छावनी निवासी राहुल राजपूत की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर तलाश शुरू कर दी है। घायल राहुल राजपूत किसी केश की पेशी के लिए दुर्ग न्यायालय पहुंचा हुआ था। पेशी के बाद वापस होते वक्त यह घटना घटी।

बताया जा रहा है कि आरोपी नशे के हालात में मोटरसाइकिल पर सवार था और चलते वाहन से ही सड़क पर चल रहे राहुल पर हमला कर दिया। घायल राहुल के जांघ पर गंभीर चोट आई है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में जारी है। सिटी कोतवाली थाना पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button