
दुर्गा प्रसाद सेन@ बेमेतरा। जिले के मटका में लहूलुहान हलात में युवक सड़क किनारे पड़ा मिला है जिसे राहगीरों ने 108 के माध्यम से बेमेतरा अस्पताल भिजवाया परंतु इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है युवक के गले में चोट के निशान है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है वही मामले को लेकर बेमेतरा सिटी कोतवाली थाने की पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बेमेतरा के नेशनल हाईवे सिमगा रोड मे ग्राम मटका के समीप संदिग्ध स्थित मे लहूलुहान स्थिति मे मिला एक युवक रास्ते मे पड़ा दिखा। राहगीरों ने बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस और जिला अस्पताल को सूचना दी। वही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने 108 एंबुलेंस वाहन की मदद से घायल को उपचार के लिए बेमेतरा जिला अस्पताल लाया गया जहां कुछ देर पश्चात युवक का मौत हो गया है।
जानकारी के अनुसार युवक घटना स्थल मे तड़प रहा था और वही ज़ब लोगो की भीड़ जमा हूआ तो युवक कागज़ मे कुछ लिखने व बताने का प्रयास कर रहा था परंतु गंभीर अवस्था होने के कारण वह कुछ बता नही पाया …मृतक युवक के गले में धारदार हथियार से हमला होना प्रतीत हो रहा है गले मे धारदार हथियार मे लगे चोट का निशान दिखाई दे रहा है..वही युवक के पास से आधार कार्ड मिला है जिसमे उसका नाम विजय वर्मा पिता फेरहा वर्मा बेमेतरा वार्ड नंबर 18 बताया जा रहा है जो क्षेत्र के जिया गांव के स्कूल में पदस्थ था। वही मामले को लेकर पुलिस SDOP मनोज तिर्की जिला अस्पताल पहुँचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए है।