
दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। गौठान में बेजुबान अव्यवस्था की भेंट चढ़ गए हैं। गौठान में बंद 7 गायों की भूख -प्यास से मौत हो गई है। सूत्रों के मुताबिक गोठान में चारे पानी की व्यवस्था की गई है। प्रशासन के दावों की पोल खुल गईं है। बेरला ब्लॉक के ग्राम सरदा गांव का मामला है। कुछ दिन पहले ही प्रशासनिक अधिकारियो ने गांव में गौठान का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी थी।
विधायक पहुंचे गौठान
जैसे ही गायों की मौत की जानकारी पूर्व विधायक अवधेश चंदेल को लगी। वह ग्रामीणों के साथ गौठान में पहुंचे। व्यवस्था को देखकर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। गौठान में गायों को रखने के लिए व्यवस्था नहीं है न ही चारे पानी की व्यवस्था है। जिसके चलते भूख और प्यास से गायों की मौत हुई है। जिसके बाद नाराज पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ बेमेतरा कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला से शिकायत की है। वही जितेंद्र शुक्ला ने पूरे मामले की जांच के आदेश जिला पंचायत के सीईओ को दिए हैं।
बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा गौठान का दौरा कर अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की
सरदा गौठान की शिकायत के बाद बेमेतरा के विधायक आशीष छाबड़ा गौठान का दौरा कर अव्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी व्यक्त की थी और तत्काल व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन सरपंच सचिव की लापरवाही के चलते यहां पर किसी प्रकार की व्यवस्था मैं सुधार नहीं की गई। जिसके चलते फिर से 7 गायों की मौत हो गई। वही मीडिया के पूछे गए सवाल के जवाब देते हुए जिला पंचायत के सीईओ लीना मंडावी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वह गाय की मौत के बारे में जानकारी दे पाएंगे।