मध्यप्रदेशइंदौरक्राईम

समलैंगिक संबंध में गई युवक की जान, चौकीदार निकला हत्यारा..शव को कैरोसिन डालकर लगाया आग

इंदौर। चौकीदार और युवक के बीच समलैंगिक संबंध थे. इसी के चलते दोनों के बीच झगड़ा हुआ. चौकीदार ने युवक की हत्या कर दी. इसके बाद शव पर कैरोसिन डालकर आग लगा दी. पुलिस की पूछताछ में चौकीदार ने जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने बताया आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा.

मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि शुक्रवार सुबह चिमन बाग इलाके के माध्यमिक शिक्षा मंडल के आंचलिक कार्यालय के पास निर्माणाधीन मल्टी में जला हुआ शव मिला था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की थी.पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शव किसी पुरुष का है. इसके बाद इलाके के लोगों से पूछताछ की गई. इसमें चौकीदार भी शामिल था.

पुलिस के सवालों का चौकीदार गोल-मोल जवाब दे रहा था. उसके घर की तलाशी लेने पर खून के धब्बे मिले. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी चौकीदार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. साथ ही हत्या करने का कारण भी बताया.

Related Articles

Back to top button