छत्तीसगढ़

UP के पूर्व मुख्य सचिव बने चुनाव आयुक्त, 5 विधानसभा समेत 2024 का लोकसभा चुनाव इन्ही के निगरानी में…जानिए कौन हैं अनूप चंद्र पाण्डेय

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी अनूप चंद्र पाण्डेय (Former Officer Anoop Chandra Pandey ) को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है।

विधि एवं न्याय मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईएएस अधिकारी पाण्डेय (Pandey, a former IAS officer of Uttar Pradesh cadre) को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है।

मंत्रालय के अनुसार, इस बाबत विधि एवं न्याय मंत्रालय के विधि विभाग की ओर से कल देर शाम अधिसूचना जारी की गयी है। यह यूपी कैंडर के आईएएस अधिकारी और पूर्व मुख्य सचिव रह चुके हैं. इसी के साथ तीन सदस्यीय आयोग के सभी सदस्य अगले साल उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में होने वाले महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों की देखरेख करेंगे.

जानिए कौन हैं नए चुनाव आयुक्त

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा 12 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुए थे. जिनकी जगह अब अनूप चंद्र पाण्डेय होंगे. पांडे चुनाव आयोग के तीन सदस्यीय पैनल में होंगे, इसमें पहले से मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा (Sushil Chandra) और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार पैनल (election commissioner rajeev kumar panel) के दो अन्य सदस्य हैं,

28 जून 2018 को नियुक्त हुए थे मुख्य सचिव

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने पांडे को 28 जून 2018 को मुख्य सचिव के रूप में चुना था. इनका कार्यकाल 1 साल 2 महीने का था. अगस्त 2019 में यह मुख्य सचिव के पद से सेवानिवृत्त हुए.

कई अहम पदों पर रह चुकें हैं अनूप चंद्र पाण्डेय

15 फरवरी, 1959 को जन्में पांडे कई अहम पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री, एमबीए की डिग्री और प्राचीन इतिहास में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है. अगला लोकसभा चुनाव मार्च 2024 में घोषित किया जा सकता है, जो पांडे की निगरानी में हो सकता है.

Related Articles

Back to top button