भिलाई। अब महिलाओं का घर पर अकेले रहना सेफ नहीं है. ऐसा ही एक मामला भिलाई से सामने आया है. महिला 8 साल के बेटे के साथ घर पर अकेले थी. तभी केबल ऑपरेटर ने घर पर अकेला पाकर महिला के साथ रेप किया. अपने साथ हुई घटना की जानकारी महिला ने अपने पति को दी। इसके बाद उसने वैशाली नगर थाने जाकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। आरोपी फिलहाल फरार बताया जा रहा है। जिसकी खोजबीन में पुलिस जुटी है.आरोपी ढाल सिंह साहू 34 साल केबल ऑपरेटर के यहां बिल वसूली का काम देखता है।
केबल का बिल लेने पहुंचा था युवक, महिला के साथ किया रेप, 8 साल के बेटे के साथ घर पर अकेले थी महिला
