दुर्ग. जिले के नेवई में विपरीत दिशा की ओर से आ रही बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिस पर सवार युवक कार के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसके बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। बहरहाल नेवई पुलिस अज्ञात कार चालक का तलाश में जुटी हुई हैं।
जानकारी के मुताबिक प्रशांत कुमार माहला (21 वर्ष) वार्ड 63 आजाद चौक निवासी की मौत हो गई. मृतक अपने दो दोस्तों के साथ बहन के घर गया हुआ था, जहां से वापस लौट रहा था। तभी उसकी रिसाली में डिवाइडर से टकरा कर उसकी मौत हो गई। अब हादसे का वीडियो भी सामने आया हैं। जिसमें देखा जा सकता हैं कि विपरीत दिशा से गाड़ी आ रही है, और डिवाइडर से टकरा रही हैं। उस पर सवार युवक सामने से आ रही कार के नीचे आ गया।