देश - विदेश

‘भूलकर भी न खरीदें’….ठेले पर ओला इलेक्ट्रानिक स्कूटी…पीछे-पीछे माइक से युवक ने की अपील….

दुर्ग। अक्सर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरीके वीडियो वायरल होते रहते हैं..जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा देते हैं…इस बीच दुर्ग जिले में एक युवक अपने ओला स्कूटर के बिगड़ने से इस तरीके से परेशान हो गया कि उसने ठेले में ओला को रस्सी से बांधकर उसकी शव यात्रा निकाली…और पीछे-पीछे माइक लेकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि कभी ओला स्कूटी न खरीदे…वहां मौजूद लोगों ने इसे अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर उसे वायरल कर दिया…

जानकारी के मुताबिक शांतिनगर निवासी सागर सिंह ने एक साल पहले इलेक्ट्रिक ओला खरीदा था..जिसकी कीमत 1 लाख से अधिक थी..उन्होंने इसे फाइनेंस में खरीदा था..लेकिन उन्हें अंदाजा नहीं था कि जिस ओला इलेक्ट्रिक गाड़ी को वे इतना शौक में ले रहे है…वह कुछ दिनों में दम तोड़ देगी…जी हां कुछ महीने ठीक चलने के तीन-चार महीने के बाद स्कूटी खराब होने लगी…लेकिन जब पानी सर से ऊपर निकल गया, तब उन्होंने खराब सर्विसिंग से परेशान होकर उसकी शव यात्रा निकाल दी. इस वीडियो के वायरल होते ही सागर को कंपनी से फोन आया और स्कूटी बनाकर दी गई लेकिन कुछ दिन बाद स्कूटी फिर खराब हो गई और काफी मशक्कत के बाद भी जब स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई तो उसे धक्का मारकर घर तक लाना पड़ा. इसके अलावा युवक ने शोरूम के बाहर खड़े होकर फिल्मी गाने में भी कंपनी की खराब सर्विसिंग पर तंज कसा और गाते हुए कहा कि “मुझको सजा दी ओला ने ऐसा क्या गुनाह किया”. उसके इस तरह के तंज को देखने के लिए राह चलते लोग रुक कर मोबाइल से वीडियो बनाने लगे.

Related Articles

Back to top button