देश - विदेश

Shrinagar में बड़ा आतंकी हमला, सुरक्षाबलों के बस पर फायरिंग, 2 जवान शहीद, 12 घायल

श्रीनगर। (Shrinagar) आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर हमला कर दिया. इस घटना में 2 जवान शहीद हो गए. जबकि 12 जवान घायल है, जिन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. यह घटना श्रीनगर के जेवन इलाके में घटित हुई.

जानकारी के मुताबिक दहशतगर्द बाइक पर सवार होकर आए थे. जिन्होंने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. जम्मू कश्मीर पुलिस की यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी इसीलिए इस हमले में पुलिस बल को काफी नुकसान हुआ है. मौके पर पहुंचे भारी सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है.

Chhattisgarh : स्वास्थ्य मंत्री केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को दोबारा लिखा पत्र, इन बातों का किया जिक्र

आज ही 2 आतंकी मारे गए

इससे पहले, आज ही श्रीनगर के रंगरेथ इलाके में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को मार गिराया. दरअसल, सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि श्रीनगर के रंगरेथ में आतंकियों की मौजूदगी देखी गई है. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी और जवाब में दहशतगर्द मारे गए.

Related Articles

Back to top button