मजबूत सड़क को तोड़कर कराया जा रहा है पेवर ब्लॉक का कार्य, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की दी चेतावनी

बिपत सारथी@पेंड्रा. नगर पंचायत द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य का भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल पेंड्रा में नगर पंचायत के द्वारा मुख्य मार्ग में पेवर ब्लॉक का कार्य कराया जा रहा है.

भाजपा का आरोप है कि उक्त सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी के द्वारा कराया गया था। जिसके निर्माण को एक वर्ष भी नहीं हुआ है। जिसे नगर पंचायत के द्वारा बिना पीडब्ल्यूडी से एनओसी लिए तोड़ दिया गया। जबकि इस रोड की मोटाई भी पर्याप्त थी, पर नगर पंचायत पेंड्रा द्वारा मजबूत सड़क को तोड़कर कम मोटाई का पेवर ब्लॉक का काम कराया जाना है, जो शासन के पैसों का दुरुपयोग है।

भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगर पंचायत पेंड्रा के द्वारा अगर इस कार्य को नहीं रोका जाता है तो आने वाले दिनों में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन किया जाएगा. साथ ही जिम्मेदार नगर पंचायत पेंड्रा के अधिकारियों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा।

वहीं इस पूरे मामले में पेंड्रा नगरपंचायत अध्यक्ष राकेश जालान का कहना है कि परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से पेवर ब्लॉक लगाने का फैसला लिया गया था। जिसमें भाजपा पार्षदों का भी सहमति थी। वही नगर अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत को किसी भी कार्य को करने के लिए एनओसी की जरूरत नहीं है। उक्त रोड में पीडब्ल्यूडी के द्वारा कभी भी सीसी रोड का निर्माण नहीं कराया गया है। अगर भाजपा कार्यकर्ताओं को लगता है सीसी रोड उक्त जगह पर थी तो भाजपा कार्यकर्ताओं को पहले थाने में जाकर सीसी रोड चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराना चाहिए।

Exit mobile version