
बिलासपुर. शहर के बिलासपुर सेंट्रल जेल के सामने तीन लड़कों के द्वारा तलवार लहराने का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने तत्काल संज्ञान लिया. सिविल लाइन थाना प्रभारी को तलवार लहरा रहे लड़कों को पकड़ने के निर्देश दिए थे. सिविल लाइन पुलिस ने तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है.यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है.