Chhattisgarh
Chhattisgarh: धर्मांतरण मामला, पुलिसकर्मियों के सामने महिला ने युवक को जड़ा तमाचा, मूकदर्शन बनी पुलिस, 2 आरक्षक लाइन अटैच

दुर्ग। (Chhattisgarh) भिलाई के टाउनशिप इलाके में धर्मांतरण मामले में एक महिला द्वारा एक व्यक्ति के साथ बदसलूकी और थप्पड़ मारने का मामले सामने आया है।
इस मामले में भिलाई भट्टी थाना पेट्रोलिंग के 2 आरक्षक को लापरवाही बरतने के आरोप में लाईन अटैच कर दिया है। (Chhattisgarh) बताया जा रहा है कि महिला जब एक व्यक्ति को चाटा जड़ थी, उस समय पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी है।
दरअसल (Chhattisgarh) मामले की जानकारी अपने आला-अधिकारियों तक न पहुंचाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बद्रीनारायण मीणा ने कड़ी कार्रवाई करते हुए भिलाई भट्टी पेट्रोलिंग के आरक्षक शफीक अहमद व संजय सोनी को लाइन हाजिर कर दिया है।