छत्तीसगढ़रायपुर

दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाने महिला पहुंची थी थाने, टीआई ने मांगी रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी में एसीबी की टीम ने 20 हजार की रिश्वत लेते हुए टीआई को रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। बताया जा रहा है कि एक महिला  दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाने के लिए आई थी,  मामले में अपराध दर्ज करने के नाम पर टीआई ने रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया प्रीति बंजारे अपने पति के खिलाफ  एफआईआर दर्ज करवाने थाने पहुंची थी। महिला की शिकायत के एवज में थाना प्रभारी ने महिला से 50 हजार रुपए की डिमांड की। जिसके बाद महिला ने 35 हजार रुपए देने को लेकर हामी भरी। जब शुक्रवार को महिला सुबह के समय थाने पहुंची तो वेदवती डरियो ने पैसे कम होने की वजह से शाम को वापस आने की बात कहकर भेज दिया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने टीआई दरियो  को रंगे हाथों नगदी के साथ पकड़ लिया. फिलहाल इस मामले में ACB/EOW की कार्रवाई जारी है.

Related Articles

Back to top button