
संदेश गुप्ता@धमतरी। दुगली मार्ग में हृदय विदारक घटना हुआ है। रविवार को सुबह 9.30 बजे धमतरी से नगरी की ओर आ रही धमतरी रोडवेज यात्री बस क्रमांक CG 05 J-1717 से इओन कार सीजी 23 -2367 टकरा गई। जिससे कार में सवार 55 वर्षीय महिला मधु देवांगन की घटना स्थल पर मौत हो गई। जबकि महिला के पति नेहरु देवांगन एवम उनके पुत्र प्रशांत देवांगन को गंभीर चोटें आई है। जिन्हे हाइवे पेट्रोलिंग की मदद से जिला अस्पताल धमतरी पहुंचाया गया है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
दुगली थाना प्रभारी रमेश साहू उप निरीक्षक, वीरेन्द्र बैस प्रधान आरक्षक, को सूचना मिलते ही अपने स्टॉफ के साथ तत्काल घटना स्थल में पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल भेजा। कार में तीन लोग सवार थे जो कि एक ही परिवार के थे। वे छुरा से धमतरी होके दल्लीराजहरा जा रहे थे। घटना पालवाड़ी गाँव के पास की है फिर हाल घायलों का प्राथमिक इलाज हो रहा है और दुगली पुलिस आगे कार्रवाई में जुट गई है।