ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सुव्यवस्थित धान खरीदी से बढ़ा किसानों का भरोसा, कांकरिया उपार्जन केंद्र की व्यवस्था बनी मिसाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ सहित धमतरी जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की प्रक्रिया इस वर्ष पूरी तरह सुव्यवस्थित, पारदर्शी और किसान-हितैषी तरीके से संचालित की जा रही है।

किसानों की सुविधा और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए सभी धान उपार्जन केंद्रों में नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। नियमित निरीक्षण और सतत निगरानी के चलते व्यवस्थाएं बेहतर हुई हैं, जिससे किसान बिना किसी परेशानी के अपना धान बेच पा रहे हैं।

धान खरीदी में तुंहर टोकन ऐप ने प्रक्रिया को सरल और सुगम बना दिया है। समय पर टोकन, व्यवस्थित तौल, बैठने की सुविधा, पेयजल और छाया जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं ने किसानों का शासन-प्रशासन पर भरोसा और मजबूत किया है। जिले के किसान इन व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

ग्राम पोटियाडीह के किसान नरेन्द्र कांकरिया इसकी मिसाल हैं। उन्होंने खरीफ मौसम में 8 एकड़ 15 डिस्मिल में धान की खेती की और पहले ही टोकन में 80 क्विंटल धान बेचा। उनका कहना है कि केंद्र पर पहुंचने से लेकर तौल और रसीद मिलने तक पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और परेशानी-मुक्त रही।

पिछले वर्ष धान विक्रय से मिली राशि से उन्होंने ट्रैक्टर खरीदा था। इस बार वे उसी आय से ऋण और केसीसी का भुगतान करने की योजना बना रहे हैं। किसानों का कहना है कि समय पर भुगतान से आत्मविश्वास बढ़ता है और खेती में दोबारा निवेश का हौसला मिलता है। धमतरी जिले की यह व्यवस्था ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में अहम कदम साबित हो रही है।

Related Articles

Back to top button